स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में मिल रही बच्चों को बेहतर शिक्षा
भूपेश सरकार ने दी सरकारी स्कूलों को नई पहचान-संसदीय सचिव
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों के प्रारंभ होने से जहां गरीब और कमजोर तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। वहीं इन स्कूलों में नाममात्र की फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ् बेहतर सुविधाओं के साथ शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों को नई पहचान दे दी है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य राज्यों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे। सभी अंगेजी माध्यम और हिन्दी माध्यम स्कूलों में सीबीएससी का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों की लोकप्रियता का अंदाजा इन स्कूलों की मांग और इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने से लगाया जा सकता है। इन स्कूलों के प्रारंभ होने से गरीब और कमजोर तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। इन स्कूलों में नाममात्र की फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ् विश्व स्तरीय सुविधाएं, बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्रकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अंग्रेजी स्कूलों की श्रृंखला से जिला मुख्यालयों और विकासखंड स्तर पर बड़ी संख्या में गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। बहुत ही कम समय में इन स्कूलों में लोकप्रियता हासिल कर ली है। राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में सारी सुविधाएं मौजूद हैं।