भीषण गर्मी की वजह से 26 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, देखे आदेश की कॉपी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिये है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा – प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है.
वही मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार व गुरुवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज इस प्रकार से बना रहेगा और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही बिजली भी गिरेगी और वर्षा भी होगी। मानसून आने में अभी थोड़ा विलंब है और 21 जून तक प्रदेश में प्रवेश संभावित है और रायपुर में 24 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है। मानसून की सक्रियता अच्छी रही तो निर्धारित तारीख से पहले भी प्रदेश में मानसून का प्रवेश हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती क्षेत्र अब समुद्र तल से 0.9 किमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भी बुधवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है।