जल जीवन मिशन के तहत कठवा के ग्रामीणों को मिल रहा है अब भरपूर पानी
गरियाबंद 06 जून 2023
जिले के सुदूरवर्ती वनांचल ग्राम कठवा जो कि मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट का आश्रित ग्राम है। मैनपुर जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 45 किलोमीटर दूर है और ग्राम कठवा मैनपुर से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। ग्राम कठवा में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के अधिकांश लोग निवास करते हैं। यहां जल जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक हर घरों में पाईप लाईन बिछाकर नलों के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुद्ध जल जल जीवन मिशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के चलते ग्राम कठवा में प्रत्येक घरों में नल के माध्यम से शुद्ध जल लोगों के लिए सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है।
जल जीवन मिशन योजना आने से पहले यहां के लोग घरों से दूर स्थित हैण्डपंप या तालाब से रोजाना पानी की व्यवस्था करते थे। यह उनकी दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका था। बारिश के समय यहां के लोगों को कीचड़ एवं गर्मी के समय तालाब सूख जाने से निस्तारी एवं पेयजल की व्यवस्था करने में समस्या का सामना करना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल लगने गांव की राधा बाई एवं सोनबती बताती है कि उन्हें भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है एवं घर के बच्चों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है। साथ ही रोजाना नहाने कपड़ा धोने के लिए उन्हें तालाब नहीं जाना पड़ रहा है। तालाब के गन्दे पानी से खाज-खुजली की समस्या हमेशा बनी रहती थी। अब नल लगने के पश्चात् नहीं के बराबर है। इस भीषण गर्मी के मौसम में भी कठवा ग्राम में हर घर रोजाना शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में गांव वालों को उपलब्ध हो रहा है। इसी तरह कुमारी, घासीराव तथा रामेश्वर बताते है कि अब यहां के लोगों को पानी को लेकर परेशान होने एवं दूर से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। सभी ग्रामवासी पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से बहुत ही खुश हैं। साथ ही बचत पानी से साग भाजी का उत्पादन कर अपना जीविका चला रहे हैं।