विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाली वंशिका राठौर का किया सम्मान
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाली वंशिका राठौर ने अपने परिजनों के साथ उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा से सौजन्य मुलाकात कर अपने उपलब्धियों से अवगत कराया उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा उनके द्वारा बनाए कबाड़ वेस्ट के वस्तुओ से उपयोगी एवम मनमोहक कलाओं को सराहा साथ ही गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की शुभकामनाए भेट की,
वंशिका राठौर का ननिहाल रायपुर छतीसगढ़ निवासी स्व. मुकुंद लाल राठौर की नातिन है एवं वंशिका जबलपुर निवासी इंजी. नवनीत राठौर एवम वर्षा राठौर की बेटी है । उन्होंने ने बताया कि ‘ बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ‘के तर्ज पर लोहे के स्क्रैब,प्लास्टिक ई वेस्ट, एब्सुलुट वेस्ट का उपयोग कर अपने प्रतिभा एवम कला से विभिन्न आकृतिया सुंदर वस्तुएं ,घर के सजावट का वस्तुए तैयार की उन्होंने बताया कि कोविड के विषम परिस्थितियों में जब लोग घरों में थे तब विचार आया कि बेकार की पड़ी वस्तुओ से उपयोगी चीज़े बनाई जा सकती है उन्होंने समाज , संस्थाओं एवम पर्यावरण हितकारी संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित भी किया है उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर प्रदेश ही नहीं अपितु क्षेत्र व माता पिता का भी मान बढ़ाया है गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के छतीसगढ़ प्रभारी सोनल राजेश शर्मा के उपस्थित में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा द्वारा वंसिका राठौर को प्रमाण पत्र भेट किया गया इस अवसर पर परिजन एवम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।