मई महीने में अब तक पांच स्टूडेंट खुदकुशी के साथ राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को एक और मामले मे 17 साल की छात्रा ने खुदकुशी की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को एक छात्रा ने खुदकुशी की है. मई महीने में अब तक पांच स्टूडेंट खुदकुशी कर चुके हैं. कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाक़े में शनिवार को नीट की कोचिंग कर रही एक छात्रा ने खुदकुशी की है. 17 साल की छात्रा राजस्थान के टोंक ज़िले की रहने वाली थीं.
कुन्हाड़ी थाना के प्रभारी ने बताया कि छात्रा ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी कर रहे थी. वह कोटा में अपने चाचा के घर रहती थीं. सहाय ने कहा, “अब तक पांच छात्र सुसाइड कर चुके हैं. छात्रा का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है.”
8 मई से 27 मई यानी कि बीस दिन में बिहार, मध्य प्रदेश, बेंगलुरु, राजस्थान के पांच स्टूडेंट ने खुदकुशी की है. सभी नीट की कोचिंग के लिए कोटा आए थे. सभी की उम्र 15 से 22 साल के बीच है.