भरी धूप में बच्चों को नंगे पैर देख हुए भावुक, तत्काल चप्पल मंगाकर बच्चों को चप्पल पहनाए
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत आमजन से हुए रूबरू
वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 के रामनगर, गोकुल नगर, शीतला पारा, सुदामा नगर, झण्डा चौंक भरत नगर एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अन्तर्गत भरत नगर झण्डा चौंक, छोटा रामनगर, भवानी नगर, कृष्णा नगर के रहवासियों से रूबरू होकर उनका हाल-चाल जाना एवं उनसे वार्ड के कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उनकी नजर वहाँ खड़े बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि बच्चे नंगे पांव भरी धूप में वहाँ खड़े थे, यह सब उनसे सहन न हुआ और तत्काल अपने कार्यकर्ताओं को कहकर दुकान से चप्पल खरीदवाये और बच्चों को चप्पल पहनाए।
आज सुबह 6 बजे से विधायक अपने निवास से सीधे रामनगर पहुँचकर आम जनमानस से रूबरू हुए और हाल-चाल जाना एवं लोगों के साथ चाय-नाश्ता भी किये। वहीं विकास कार्यों को लेकर उनसे राय भी लिये। शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर निरीक्षण किये, तत्पश्चात् कर्मा चौंक पहुँचे जहाँ चौक के सौन्दर्यीकरण का जायजा लिया। साथ ही वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित भी किया। इस दौरान वार्ड क्र.24 के पार्षद व जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, भागवत साहू, तरूण श्रीवास, ईश्वरी नामदेव, संतोष साहू, मुन्ना साहू, रामजी यादव, छन्नू साहू, रूपऊ साहू, गिरधर साहू, ईतवारी साहू, गणेश साहू, पोषण मानिकपुरी, सूरज साहू, भगवती महानंद, रतन डोंगरे, सुनील चौहान सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।