गरीबों के लिए सहारा बन रही भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
भूमिहीन परिवारों को मदद पहुंचा रही भूपेश सरकार-संसदीय सचिव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना गरीबों के लिए सहारा बन रही है। इस योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को सरकार आर्थिक मदद पहुंचा रही है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को 112.71 करोड़ रूपये जारी किया गया है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर आम नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कृषक वर्ग, श्रमिक, वनवासी परिवारों सभी के हित के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश के भूमिहीन श्रमिकों, पौनी पसारी व्यवसाय से जुड़े परिवारों को लाभ देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके स्थिति को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है। न्याय योजना की यह नई कड़ी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। हितग्राहियों को सालाना 7 हजार रुपये उनके खाते में प्रदाय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों का कहना है कि भूमिहीन मजदूर परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत ही सराहनीय योजना प्रारंभ की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा बनी है। इससे उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है। परिवार के मुखिया होने के कारण परिवार के भरण पोषण करना एवं उनकी जरूरतों का ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है। इस योजना से उन्हें अतिरिक्त आय की प्राप्ति हो रही है जिसका उपयोग वे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार ग्राम पंचायत क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया है। इसके लिए हितग्राहियों से आवेदन मंगाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।