मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान दी अनेक विकास कार्यों की सौगात
लगभग 474 करोड़ रूपए की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास
हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए
रायपुर, 13 मई 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर एवं बिल्हा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 56 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक राशि के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बिल्हा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को भी बड़ी सौगात देते हुए 34 करोड़ 71 लाख रूपए से अधिक की राशि के 11 विकास कार्यों को लोकार्पण किया एवं 116 करोड़ 14 लाख रूपए से अधिक की राशि के 18 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तरह लगभग 474 करोड़ रूपए राशि के 69 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए उन्नयन कार्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं के समावेशी केंद्र में एवं प्रशिक्षण हाल निर्माण शहरी स्त्रोत केंद्र नेहरू नगर बिलासपुर, सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में इसीएचएस पॉली क्लिनिक अस्पताल भवन का निर्माण, तोरवा में शहरी महिला आजीविका केंद्र के निर्माण, मोपका तोरवा मार्ग से शनि मंदिर चिल्हाटी मार्ग के 1.80 किमी में सड़क मजबूतीकरण कार्य, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सद्यन वृक्षारोपण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर स्थापना हेतु भवन उन्नयन कार्य, फूटओवर ब्रिज निर्माण कार्य मुंगेली रोड पर, नगर निगम क्षेत्र सार्वजनिक भवनों के बाहर फसाड लाईटिंग, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत चयनित शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा एवं शासकीय हाई स्कूल चिंगराजपारा में उन्नयन कार्य, जिले में साथी परियोजनांतर्गत प्रसंस्कृत मिलेट तथा मूल्यवर्धक एवं फोर्टिफाईड मिलेट आधारित उत्पादों के विक्रय हेतु मिलेट कैफे निर्माण कार्य, जिला बिलासपुर के अंतर्गत आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु टेलरिंग शेड में सिलाई मशीनरी उपकरण एवं सामग्री संधारण व संचालन कार्य, नव-सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्य, शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, मंडी बोर्ड निधि से कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर की थोक फल सब्जी उपमंडी तिफरा में सीसी रोड, नाली एवं विद्युतीकरण कार्य, छत्तीसगढ़ चौक आनंद निकेतन के सामने स्व. श्री बंशीलाल घृतलहरे जी की आदम कद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, राजकिशोर नगर चौक में स्व. श्री बिसाहू दास मंहत की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण कार्य, बन्नाक चौक सिरगिट्टी में स्व. श्रीमती बिन्देश्वरी बघेल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, इंदू चौक में स्व. श्री रामाधार कश्यप जी की आदम कद प्रतिमा स्थापना कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।
शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर लोधीपारा एवं तिफरा का उन्नयन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 49 में लाल खदान आरओबी से पावर हाउस चौक तक मार्ग लंबाई 1.10 किमी फोरलेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य एवं गुरूनानक चौक से जगमल चौक मार्ग लंबाई 1 किमी फोर लेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद शहीद अविनाश शर्मा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक कन्या विद्यालय उन्नयन कार्य, मल्टीलेवल कार पार्किंग कलेक्टोरेट परिसर, इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, जीआईएस बेस्ड पॉपर्टी सर्वे विथ आधार सीडिंग, विभिन्न सड़कों के लिए सौर प्रावधान के साथ मौजूदा सड़क और सहायक रोशनी को दोहरे फीड में परिवर्तित करने के लिए हाइब्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली, ज्वाली पुल से पचरी घाट रोड पर स्लैब कवरिंग, शहर में 20 स्थानों पर वाई फाई सुविधा, वेयर हाउस रोड पर दिव्यांगों के लिए फुटपाथ एवं साईकिल ट्रेक निर्माण, कोन्हेर गार्डन का विकास, मुख्यमंत्री द्वारा 3 जनवरी 2021 को किए गए घोषणाओं के तहत 201 विभिन्न विकास कार्य, सिरगिट्टी जल आवर्धन योजना, राजकिशोर नगर व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसी तरह मुख्यमंत्री ने बिल्हा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को भी सौगात देते हुए सड़क नवीनीकरण कार्य एल 54 शारदा से खेखसही लंबाई 3 किमी, एसएच हरदी लंबाई 0.60 किमी, बरतोरी से बेलटुकरी लंबाई 4.02 किमी, बिल्हा दगौरी रोड से उड़गन लंबाई 1.05 सड़क नवीनीकरण कार्य, उप स्वास्थ्य केंद्र लगरा, 50 सीटर पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बिल्हा, बोदरी बोड़सरा से खुड़ीयाडी होते हुए झाल तक मेनरोड़ निर्माण लंबाई 4 किमी पुल पुलिया सहित, दगौरी भोजपुरी 9 किमी मजबूतीकरण कार्य, कुंआ से बोड़सरा रोड एवं फदहा से बोहारडीह रोड तक 4 किमी, विक्रय कर कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वृहद पुल निर्माण अमलडीहा से दगौरी व्या घोघरा चोरहाभौना उड़नताल लंबाई 0.160 किमी, वृहद पुल निर्माण अमलडीहा से दगौरी व्या घोघरा चोरहाभौना उड़नताल लंबाई 0.120 किमी, वृहद पुल निर्माण अमलडीहा से दगौरी व्या घोघरा चोरहाभौना उड़नताल लंबाई 0.100 किमी, वृहद पुल निर्माण अमलडीहा से करही व्या पथरखान देवकिरारी सोनपुरी लंबाई 0.80 किमी, मुख्यमंत्री जतन योजनांतर्गत विकासखण्ड बिल्हा अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के 68 शाला भवनों में उन्नयन कार्य, आश्रय दत्त कर्मशाला तिफरा में दिव्यांगों के व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु निर्मित 100 बिस्तर के छात्रावास सह प्रशिक्षण भवन में बाउण्ड्रीवाल, नाली निर्माण कार्य, पेवर ब्लॉक एवं एप्रोच रोड कार्य, डबलूबीएम सड़क निर्माण नगपुरा बस्तरी से डडहा बस्ती की ओर 2000 मीटर, ग्राम अमलडीह, धमनी एवं गोढ़ी में एकल ग्राम योजना, उप स्वास्थ्य केंद्र दोमुहानी, तहसील कार्यालय भवन बोदरी का निर्माण, शिवनाथ नदी पर घोघरा एनीकट औद्योगिक, रायपुर मेन रोड से बोदरी चकरभाठा एयरपोर्ट लिंक रोड मार्ग का उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य, बिल्हा बरतोरी अमलडीह मार्ग लंबाई 18.30 किमी मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य, बिलासपुर पासिद मार्ग के 12 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, लाईलीवुड कालेज बिलासपुर में 100 मीटर बालक छात्रावास एवं अधीक्षक सह चौकीदार आवास गृह निर्माण एवं चकरभाठा एयरपोर्ट के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री और चेक का प्रतिकात्मक रूप वितरित किया