अन्यायपूर्ण तरीके से भाई राहुल गांधी की संसद सदस्यता ख़त्म किया जाना, राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों को लगाना, हिंदी थोपना और हर तरफ़ भ्रष्टाचार, ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो इस चुनाव में कर्नाटक की जनता के दिलो-दिमाग में रहे और उन्होंने भाजपा को सबक सिखाया : मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कर्नाटक में मिल रही चुनावी सफलता के लिए कांग्रेस को बधाई दी है. कर्नाटक में कांग्रेस 71 सीट जीत चुकी है और 65 सीटों पर आगे चल रही है.एमके स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, “कर्नाटक की जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. अन्यायपूर्ण तरीके से भाई राहुल गांधी की संसद सदस्यता ख़त्म किया जाना, राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों को लगाना, हिंदी थोपना और हर तरफ़ भ्रष्टाचार, ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो इस चुनाव में कर्नाटक की जनता के दिलो-दिमाग में रहे और उन्होंने भाजपा को सबक सिखाया.”उन्होंने लिखा, “साल 2024 का चुनाव जीतने के लिए आएं साथ काम करें और देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को फिर से एक बार बहाल करें.”