Parliament Security: फर्जी आधार कार्ड के साथ संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे यूपी के कासिम, मोनिश और शोएब, दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ
जांच से पता चला कि तीनों आरोपियों को डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा काम पर रखा गया था। तीनों संसद परिसर के अंदर सांसद के लाउंज के निर्माण में लगे हुए थे।
एजेंसी, नई दिल्ली (Parliament Security Breach)। दिल्ली स्थित संसद भवन के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को पकड़ कर CISF ने दिल्ली पुलिस के हवाले किया है। तीनों नए संसद भवन के गेट नंबर 3 से घुसने की कोशिश कर रहे थे। तीनों के पास आधार कार्ड थे, जो नकली पाए गए हैं।
जब आरोपियों ने सीआईएसएफ कर्मियों को अपना आधार कार्ड दिखाया, तो दस्तावेज संदिग्ध लगे। जब कार्डों की जांच की गई तो फर्जी पाए गए।
जांच से पता चला कि तीनों आरोपियों को डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा काम पर रखा गया था। तीनों संसद परिसर के अंदर सांसद के लाउंज के निर्माण में लगे हुए थे।
तीनों आरोपियों को सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 465 (जालसाजी), धारा 419 (फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी), धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), धारा 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) और धारा 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।