फुटवेयर से जुड़े MSMEs कारोबारियों को राहत : 10 करोड़ रुपये तक कैपिटल इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ रुपये टर्नओवर वाले MSMEs के लिए नई डेडलाइन 06 महीने बाद
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : पीयूष गोयल ने बताया कि फुटवियर पर क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर MSMEs के लिए 6 महीने से 1 साल तक के लिए टाल दिया गया है. 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले MSMEs के लिए QCOs अगले साल से लागू होंगे. 10 करोड़ रुपये तक कैपिटल इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ रुपये टर्नओवर वाले MSMEs के लिए नई डेडलाइन 6 महीने बाद की है. आपको बता दें कि इस फैसले से फुटवियर से जुड़े MSMEs कारोबारियों को राहत मिलेगी.MSMEs फुटवेयर कंपनियों को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर से 6 महीने से साल भर तक की राहत मिली है. हालांकि बड़ी कंपनियों पर QCOs पहली जुलाई से ही लागू होंगे. फुटवेयर इंडस्ट्री से साथ एक बैठकों बाद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी
1 जुलाई से ये सभी QCOs लेदर फुटवियर पर लागू होने थे.
MSMEs के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर 6 महीने से 1 साल तक के लिए टला है. 1 जुलाई से कुल 19 QCOs फुटवेयर इंडस्ट्री पर लागू होने वाला है. 10 करोड़ रुपये तक कैपिटल इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ टर्नओवर वाले MSMEs के लिए नई डेडलाइन 6 महीने बाद लागू होगी. वहीं 5cr से कम टर्नओवर वाले MSMEs के लिए QCOs अगले साल से लागू होंगे. 5 QCOs पर और चर्चा चल रहे है इन्हें 1 जनवरी से लागू करने की योजना है