कर्नाटक में बीते चार दिनों से चल रहे ‘नाटक’ के हल के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आख़िरकार सोनिया गांधी की शरण में जाना पड़ा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH डीके शिवकुमार को मनाने में सोनिया गांधी ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन वो कौन सी बात रही जिस पर शिवकुमार कर्नाटक सीएम के पद को छोड़ने के लिए राजी हो गए.
कर्नाटक में बीते चार दिनों से चल रहे ‘नाटक’ के हल के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आख़िरकार सोनिया गांधी की शरण में जाना पड़ा. मौजूदा संकट के हल के लिए शीर्ष नेतृत्व ने सोनिया गांधी से डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री और राज्य में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मनाने का अनुरोध किया ताकि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जा सके.
सूत्रों से मिल रही इस जानकारी के कुछ ही घंटों के अंदर कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा भी हो गई. इससे पहले शिवकुमार से दिल्ली में जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्होंने उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया है तो प्रसन्न मुद्रा में उन्होंने कहा, “अगर आलाकमान का निर्देश मिलता है, तो मैं स्वीकार कर लूंगा.”