स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात
कर्मचारियों ने वर्तमान कार्यस्थल पर कार्य करने कराया ध्यानाकर्षित
महासमुंद। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर वर्तमान कार्यस्थल पर कार्य करने के लिए ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।
आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी यमुना साहू, अंजली ध्रुव, प्रियंका साहू, मिनाक्षी साहू, हिरदेश्वरी साहू, पुष्पांजलि साहू, देविका साहू, गायत्री साहू, मोतिम साहू, सीमा पाल, लता ध्रुव, आशीष वर्मा, लता साहू, विमला साहू, रूखमणी साहू आदि संसदीय सचिव पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारी पिछले पांच छह वर्षों से अपने मूल निवास स्थल से सौ से डेढ़ सौ किमी की दूरी पर अपने बच्चों व परिवार को छोड़कर सेवाएं दी है। शासन की मंशानुरूप एवं कार्य में सुदृढ़ीकरण के लिए मूल पद स्थापना स्थल से अन्य कार्यस्थल में अभी सेवाएं दे रहे है। उक्त कार्य उस संस्था व क्षेत्र में संतोषप्रद रहा है और कार्य में गुणवत्ता आई है। परंतु पिछले दिनो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संविदा कर्मचारियों को पुनः अपने पदस्थापना स्थल पर जाने का आदेश जारी किया है। लेकिन सभी संविदा कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत स्थल पर सेवा देना चाहते हैं। उन्होंने उक्त कार्यस्थल पर ही कार्य करने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।