सोनिया गांधी ने कई सालों के बाद पार्टी के लिए प्रचार किया, कहा कर्नाटक के लोग मोदी के आशीर्वाद से नहीं अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आखिरी फ़ेज के प्रचार में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मैदान में उतरीं. सोनिया गांधी ने कई सालों के बाद पार्टी के लिए प्रचार. कर्नाटक के हुबली में सोनिया ने कहा, ”बीजेपी के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को पीएम मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा.
मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद से नहीं अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं.” सोनिया गांधी ने बीजेपी से कहा कि वो राजनीतिक ‘स्वार्थ पूरा करने के लिए कर्नाटक और देश को तबाही के रास्ते पर मत ले जाएं’. उन्होंने कहा, ” कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी के बने हैं.”
सोनिया जब रैली को संबोधित कर रही थीं तो उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे. 10 मई को कर्नाटक में मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. यहां विधानसभा की 224 सीटें हैं.