विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं एम आई सी सदस्य तिवारी ने किया 20 लाख के सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन
Raipur chhattisgarh VISHESH गीतांजलि नगर के दुर्गा मैदान में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने 20लाख के सांस्कृतिक भवन का विधिवत् पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नही है इसके अलावा पूर्व में श्री जुनेजा ने पिछले सत्र में 10 लाख की स्वीकृति दी थी पर किन्ही कारणों से यहां पर अधोसंरचना निर्माण कार्य नहीं हो सका श्री जुनेजा ने कहा की आपसी सहमति एवम संंमजस्यता ही समाज को आगे बढ़ाती है आप सब का सहयोग अपेक्षित है इस सामुदायिक भवन के बनने से क्षेत्रवासी विभिन्न गतिविधि जैसे धार्मिक आयोजन या फिर सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकते है पूर्व में स्मार्ट सिटी द्वारा श्री जुनेजा के मार्गदर्शन में रिक्त स्थानों को उद्यान के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया और आज कार्य चरण पर है पूरे गार्डन में सौंदर्यीकरण कार्य लगातार चल रहे है। पूरे गार्डन में पाथवे बन चुकी है जिस पर पेवर लगे हुए है बाउंड्री के कोने कोने पर पौधे विकसित किए जा रहे है साथ ही यहां बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही हैं। पहले इस स्थान पर पर खाली पड़े रहने की स्थिती में लोग कचरे डालकर कूड़ा दान बना दिया था जिसके कारण गंदगी पसरी हुई थी और क्षेत्र में बदबू फैली थी श्री जुनेजा ने निगम अधिकारियो के साथ क्षेत्र का दौरा किया एवम सौंदर्यीकरण के लिए चयनित किया एवम बाउंड्री वॉल एवम गेट की व्यवस्था कर स्थानों को संरक्षित किया गया साथ ही लाइट व्यवस्था भी की जाएगी । इस अवसर पर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी,पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू ,पार्षद अमितेश भारद्वाज, राकेश धोत्रे, प्रतिक यदु,जी के श्रीवास्तव, ए के स्वर्णकार,अनिल अग्रवाल, एस आर सरवैया,विनय केडिया, डी एस,देवानगन, अशोक वात्यानी,गोवर्धन पनिगराही, एस एन चौबे, बि डि वैष्णव, वि पि सिंह,सुरेश ठाकुर, भरत ठाकुर,सौरभ गुप्ता,विकास अग्रवाल,घनश्याम रोहरा सहित निगम अधिकारियो व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।