प्रदेश मे आज 160 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई और 451 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए, औसत पॉजिटिविटी दर 3.91 प्रतिशत रही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH 160 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 451 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ में आज 4097 सैम्पलों की हुई जांच हुई
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.91 प्रतिशत
आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.91 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4097 सैंपलों की जांच में 160 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में 21 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
- प्रदेश में आज गरियाबंद से 14 कोरिया से 1, कोरबा से 2, बेमेतरा से 2, दंतेवाड़ा से 2, नारायणपुर से 2, जशपुर से 3, राजनांदगांव से 3, बलरामपुर से धमतरी से 6, 4, जांजगीर-चांपा से 5, महासमुंद से 5, बिलासपुर से 5, बालोद से 6, रायगढ़ से 8, सूरजपुर से 8, से दुर्ग 15, सरगुजा से 17, रायपुर से 17, कांकेर से 19, बलौदाबाजार से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।