“अपेक्स बैंक” भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक श्री के आर साहू छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण देने पहुँचे : श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ
“अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।”
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर :- अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर में आज दिनाँक 03.05.2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभांरभ हुआ। इस प्रशिक्षण में अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधकों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको के सीईओ की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण का शुभारंभ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर, अपेक्स बैंक भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक श्री के आर साहू, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, डीजीएम व प्रशिक्षण संस्थान निदेशक श्री भूपेश चंद्रवंशी,ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, एजीएम श्री एल के चौधरी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, प्रबंधक श्री ए के लहरे तथा अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि इस प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अब तक लगभग 1000 प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा चुका है। श्री बैजनाथ चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि अपेक्स बैंक भोपाल के सेवानिवृत्त सीजीएम श्री के आर साहू का मध्यप्रदेश की सहकारिता में दीर्घकालिक अनुभव रहा है। साथ ही कुशल प्रशासक रहे है। श्री के आर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ के कोआपरेटिव्ह बैंको के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने से उनके प्रसाशनिक कार्यकलापो व बैंकिंग कार्यकौशलता में वृद्धि होगी। श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा 725 नवीन सहकारी सोसाइटी बनाया गया और इन सोसाइटियों के लिए नवीन भवन कार्यालय सह- गोडाउन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किये। धान खरीदी में सभी सोसाइटियों में इस वर्ष शून्य शार्टेज आया। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा 2058 समितियों को पिछले वर्ष 230 करोड की वित्तीय सहायता प्रदान किये। इन सहकारी समितियां को वित्तीय सहायता प्रदान करने से छत्तीसगढ़ की सहकारिता आंदोलन वास्तविक तौर पर सुदृढ़ हुआ है। छत्तीसगढ़ में कृषि ऋण का प्रवाह बढ़ा है। फसल वर्ष 2022-23 में कोआपरेटिव्ह बैंको के जरिये छत्तीसगढ़ के 14 लाख किसानों को राशि रुपये 6527 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण बाटा गया। सोसाइटियों के अधीन 2617 उपार्जन केंद्रों में रिकार्ड मात्रा 107 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी किया गया, जिसके लिए प्रदेश के 23 लाख किसानों को उनके बैंक खाते में राशि रुपये 21962 करोड़ का भुगतान किया गया। इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुआ है। अपेक्स बैंक भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्यमहाप्रबंधक श्री के आर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया।