छ्त्तीसगढ़ की चैन कुमारी निषाद मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुडबाल चैंपियनशिप में लेंगी भाग
रायपुर: आगामी 26 से 31 जुलाई तक मलेशिया में आयोजित होने जा रही 23 वीं मलेशिया वुडबाल इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप के लिए प्रदेश के महासमुंद जिले की पीढ़ी निवासी चैन कुमारी निषाद का चयन किया गया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी वर्ष 2019 में चैन कुमारी ने ताइवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुडबाल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि ये अब तक सात बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करी हैं। 17 वीं वुडबाल चैंपियनशिप में ये गोल्ड मेडल भी जीती हैं।
मिनी गोल्फ एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि चैन कुमारी मिनी गोल्फ खेल की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जनवरी 2023 में राजस्थान में आयोजित मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में भी हिस्सा ले चुकी है। चैन कुमारी बैडमिंटन व फुटबाल में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी है।
प्रतियोगिता जिसमें दिखाया दमखम :
– 1999 में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भोपाल बाल बैडमिंटन सीनियर प्रतियोगिता।
– 2000 में मध्य प्रदेश स्टेट बाल बैडमिंटन टूर्नामेंट भोपाल।
– 2000 में मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप जबलपुर।
– 2001-02 छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ जूनियर स्टेट बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप।
– 2004-05 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा विश्वविद्यालय क्रीड़ा समिति द्वारा अंतर विश्वविद्यालय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से प्रतिनिधित्व।
– 2012-13 सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
– 2019 में नेशनल सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप महाराष्ट्र।
– 2002-03 राज्य स्तरीय महिला खेल उत्सव रायगढ़ में हैंडबाल में उपविजेता।
– 2003 में जूनियर नेशनल टेनिस बॉल चैंपियनशिप बरेली उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान।
– 2003 में नेशनल वुडबाल विजेता महाराष्ट्र।
– 2012 में नेशनल सीनियर ओपन रोप स्किपिंग चैंपियनशिप झारखंड।
– 2001-02 में सीनियर नेशनल बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप तमिलनाडु।
– 2004-05 में शासकीय महासमुंद महाविद्यालय से अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सहभागिता।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी वर्ष 2019 में चैन कुमारी ने ताइवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुडबाल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि ये अब तक सात बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करी हैं। 17 वीं वुडबाल चैंपियनशिप में ये गोल्ड मेडल भी जीती हैं।
मिनी गोल्फ एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि चैन कुमारी मिनी गोल्फ खेल की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जनवरी 2023 में राजस्थान में आयोजित मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में भी हिस्सा ले चुकी है। चैन कुमारी बैडमिंटन व फुटबाल में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी है।