जल संसाधन,पीडब्लूडी,पीएचई, आरईएस,वन विभाग,एडीबी सहित अन्य निर्माण एजेंसी द्वारा कोषालय में चेकबुक जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी प्रावधानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के समस्त कार्य विभाग के कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के वर्क चेक 25 मार्च 2022 को संध्या 5.00 बजे तक समस्त चेक आहरण अधिकारी अपने चेकबुक कोषालय अधिकारी के पास जमा करेगें तथा उपयोग किए गए/निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेकबुक के साथ प्रस्तुत करेगें। दिनांक 26 मार्च 2022 से ऐसे अपरिहार्य प्रकरण जिनमें की कतिपय व्ययों को जो जनहित या प्रशासन के हित में अनिवार्य है स्थानीय जिलाध्यक्ष के समक्ष पूर्ण प्रकरण व विषयवस्तु औचित्य सहित प्रस्तुत कर भुगतान संबधी आदेश प्राप्त किए जा सकता है। ऐसे सभी आदेशों की प्रति संकलित कर वित्त विभाग को अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जाए। 26 मार्च 2022 से वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उपरोक्त निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार जिलाध्यक्ष से स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों में चेक काटने हेतु कोषालय अधिकारी संबधित चेक आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेकबुक उपलब्ध करायेगें जिस संबधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जावेगा। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति पश्चात् आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा अभिस्वीकृति लेकर चेकबुक वापस किया जा सकेगा।