Good News In Jabalpur : यूनिक नंबर 1950 के साथ वोटर हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ
Good News In Jabalpur : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में यूनिक नम्बर 1950 के साथ वोटर हेल्पलाइन नंबर सेवा प्रारंभ कर दी गई है। जिले का कोई भी नागरिक इस नंबर पर काल करके कार्यालयीन समय के दौरान मतदाता सूची एवं वोटर आइडी कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। नागरिक अपना नाम पता बताकर जान सकेगा कि उसका नाम मतदाता सूची में है या नहीं।
वोटर हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंंबर
को एनआइसी और ई-गवर्नेस के सहयोग से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 स्थित जिला संपर्क केन्द्र में स्थापित किया गया है। दो लाइनों के इस टोल-फ्री नंबर पर आने वाली काल अटेंड करने प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है, जो नागरिकों को मतदाता सूची में संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। नागरिकों को इसके लिए आपरेटर द्वारा पूछे जाने पर कुछ जानकारियां देनी होगी। नागरिक इस नंबर पर संपर्क कर अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम, नंबर एवं मतदान केन्द्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही निर्वाचन संबंधी सूचना, प्रतिक्रिया, सुझाव एवं शिकायत भी दे सकते हैं।
टोल-फ्री नंबर 1950 के पहले जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा
एनआइसी प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर हेल्पलाइन नंबर प्रदेश के सभी जिलों में एक जैसा रखा गया है। जिस जिले की सीमा में रहकर व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1950 में काल करेगा उसकी काल उसी जिले के जिला संपर्क केन्द्र पर अटैंड की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति एक जिले में रहकर दूसरे जिले की निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे टोल-फ्री नंबर 1950 के पहले उस जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा।
प्रत्येक काल को रिकार्ड किया जाएगा
ई-गवर्नेस के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद वोटर हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर पर आने वाली प्रत्येक काल को रिकार्ड किया जाएगा। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर नागरिकों को प्राप्त होने वाली शिकायतों को एनजीआरएस पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा। इसके लिए जिला संपर्क केन्द्र में कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि की सुविधाएं भी होंगी।
निर्वाचन तंत्र से जुड़े अधिकारियों के नाम नंबर भी जाने जा सकेंगे
जिला संपर्क केन्द्र के नोडल अधिकारी गिरीश बिल्लौरे ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने पर निर्वाचन कार्यक्रम और निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन तंत्र से जुड़े अधिकारियों के नाम नंबर भी जाने जा सकेंगे। यदि किसी व्यक्ति ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया है, तो मतदाता सूची में उसका नाम आया है या नहीं इसकी जानकारी भी दी जाएगी।