आयकर रिटर्न दाखिल किया, जानिए आपको कितने दिन में मिलेगा रिफंड

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद सबको रिफंड का इंतजार रहता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न दाखिल किया जा सकता है, लेकिन रिफंड के लिए कब तक इंतजार करना होगा? टीडीएस रिफंड कितने दिन बार मिलता है? रिटर्न दाखिल करने के बाद कैसे स्थिति जानें? ये सवाल टैक्सपेयर्स के मन में होते हैं। आइए इसका जवाब जानें।

इनकम टैक्स रिफंड का पता कैसे करें?

ITR दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2023 है। रिटर्न प्रोसेस करने के बाद यदि आयकर विभाग को आपका आवेदन सही लगता है तो इसकी जानकरी एसएमएस और ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी। इस मैसेज में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बताएगा कि आपको कितना रिफंड मिलेगा।

रिफंड कितने दिन में आ जाता है?

इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग प्रक्रिया तेज हो गई है। अगर समय पर रिटर्न फाइल किया जाए तो रिफंड जल्दी आ जाता है। सीबीडीटी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में टैक्स रिफंड का औसत 2021-22 में 26 दिन से घटकर 16 दिन हो गया है।

आईटीआर दाखिल करने के एक दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करने में अच्छी गति आई है। यह असेसमेंट ईयर 2021-22 में 21 फीसदी से बढ़कर 2022-23 में 42 फीसदी हो गया है। आयकर विभाग ने 28 जुलाई 2022 को एक दिन में सर्वाधिक 22.94 लाख रिटर्न जारी किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button