पटना में 28 जून तक 12वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, भीषण गर्मी के मद्देनजर डीएम ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली. पटना में भीषण गर्मी के मद्देनदर शहर के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी और गैर सरकारी स्कलों को 28 जून तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इससे पहले 19-24 जून तक स्कूल रखने का आदेश दिया गया था। लेकिन शनिवार को डीएम ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
इंटरमीडिएट तक के बंद रहेंगे स्कूल-
डीएम ने कहा कि पटना में ज्यादा तापमान और दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई बंद रहेगी। जिलाधिकारी के इस निर्देश को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को लागू करना होगा। 29 जून को बकरीद है। आगे स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे इसका फैसला 30 जून को आएगा।
डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस आदेश को न मानने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जून के बाद फिर से विचार-मंथन करके अगला आदेश पारित किया जाएगा।