धोनी की टीम CSK पहुंची IPLफाइनल में तो दौड़ी चली आई जीवा, पापा को लगाया गले से

IPL 2023 के फाइनल (IPL Final) में धोनी की टीम सीएसके (MS Dhoni CSK)  एक बार फिर पहुंच गई. पहले क्वालीफायर में सीएसके ने गुजरात को 15 रन से हराकर आईपीएल फाइनल का सफल तय किया. बता दें कि फाइनल मैच जीतने के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, जैसे ही सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल रही और सभी खिलाड़ियों ने एक- दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, इसके बाद धोनी की बेटी जीवा (MS Dhoni-Ziva) मैदान पर आई और अपने पापा को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैन्स भी पापा धोनी और जीवा के इस अनूठे अंदाज को देखकर गदगद हैं. 

आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थी. वहीं, जब सीएसके ने  जीत हासिल की तो दर्शक दीर्घा में बैठी वाइफ और बेटी ने जमकर इसका जश्न भी मनाया था. वहीं, मैच में जब धोनी जल्दी आउट हुए थे तो जीवा काफी निराश भी दिखी थी. 

मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी.  ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया.

गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया, गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button