हैदरी मस्जिद ट्रस्ट में मुतवल्ली चुनाव 11 जून को होगी

रायपुर। शिया असना अशरी मोमिन जमात मोमिन पारा रायपुर के मुतवल्ली पद का चुनाव 11 जून को होगी। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा अधिकृत चुनाव संचालन कमेटी के संयोजक सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक जनाब शोएब अहमद खान ने मोबाईल पर हुई चर्चा अनुसार बताया कि 25 मई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नामांकन फार्म वितरण एवम नामांकन राशि जमा की जाएगी।27 मई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म जमा की जाएगी। 28 मई को11 से 3 बजे तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी कर 29 मई को नाम वापसी तथा 30 मई को चुनाव चिन्ह आबंटित की जाएगी। 11 जून सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम 5 बजे गिनती शुरू कर परिणाम घोषित की जाएगी।
संयोजक कमेटी के जनाब शोएब खान साब ने बताया कि बहुत जल्द ही रायपुर के हज़रत फतेह शाह मस्जिद, नयापारा मस्जिद और मौदहापारा मस्जिद में भी चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में मस्जिद की एडहाक कमेटी से बात भी हो गई है। आज शाम वे इस सिलसिले में नयापारा मस्जिद पहुंच कर जमतियो और कमेटी वालों ने राय मशविरा कर चुनाव संचालन हेतु नाम लेंगे। फिर उन नामों को वक्फ बोर्ड से अनुमोदन करवाकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे। गौरतलब है कि शहर की सबसे बड़ी मस्ज़िद जामा मस्जिद में इत्मीनान से चुनाव भी वर्तमान चुनाव संचालन के सदस्यों द्वारा ही करवाया गया था। टीम में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक शोएब अहमद खान, रेलवे के उप पुलिस अधीक्षक सैय्यद नसीम अख्तर और एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक फरहान कुरेशी शामिल थे। अब राजधानी के चार मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव हेतु वक्फ बोर्ड ने फिर से इनकी टीम पर भरोसा जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button