मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मातृ एवं शिशु रोग स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

रायपुर,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज कांकेर जिला मुख्यालय के अलबेलापारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व यहाॅ आदर्श महिला महाविद्यालय संचालित किया जा रहा था। कोरोनाकाल में इसे कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया था। जिसके पश्चात जिला चिकित्सालय कांकेर में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल को यहाॅ स्थानांतरित किया गया है।

इस अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए प्रसुति एवं स्त्री रोग ओ.पी.डी., सोनोग्राफी, प्रसव पूर्व, प्रसव कक्ष, प्रसव पश्चात कक्ष, एक्लेमशिया कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, मातृ आई.सी.यू. एवं पी.पी.ओ.टी. और शिशु स्वास्थ्य में शिशु रोग ओ.पी.डी., नवजात शिशु चिकित्सा ईकाई, शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, स्टेप डाऊन, 57 बिस्तरीय वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

अस्पताल निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया,  संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुन्दरराज पी, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

– कांकेर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें जिससे लोगों में डॉक्टर के प्रति विश्वास बढ़े।
– उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए आपने जो रास्ता चुने हैं। वे मानवता के लिए बहुत बड़ी बात है।
– इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति रूपवानी ने मुख्यमंत्री को उनकी स्केच भी भेंट की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button