रूस ने जताई चिंता, “अपने पास जमा अरबों भारतीय रुपये का नहीं कर पा रहा इस्तेमाल”
नई दिल्ली: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने भारतीय बैंकों में अरबों रुपये जमा किए हैं, जिसका वह उपयोग नहीं कर सकता है. गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) की बैठक से इतर लावरोव ने संवाददाताओं से कहा, “यह एक समस्या है.” “हमें इस धन का उपयोग करने की आवश्यकता है, लेकिन इसके लिए, इन रुपयों को दूसरी मुद्रा में स्थानांतरित किया जाना चाहिए, और इस पर अभी चर्चा की जा रही है.”
ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 वित्तीय वर्ष के पहले 11 महीनों में रूस को भारत का कुल निर्यात 11.6% घटकर 2.8 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि आयात लगभग पांच गुना बढ़कर 41.56 बिलियन डॉलर हो गया. यह उछाल तब आया जब पिछले एक साल में रिफाइनरों ने रूसी तेल में छूट दी है, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण के जवाब में पश्चिम द्वारा त्याग दिया गया.