एक और नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
रायगढ़. नगर पंचायत घरघोड़ा में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस पार्टी को 11 मत मिले हैं. वहीं विपक्ष भाजपा को 3 मत मिले हैं. आपको बता दें कि 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में घरघोड़ा नगर पंचायत के 15 सीटों में से कांग्रेस के 8, भाजपा के 5 और 2 निर्दलीय पार्षद जीतकर आए थे.
बताना लाजमी है कि कांग्रेस के पास 8 सीटों का बहुमत होते हुए भी नगर पंचायत में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई थी. दूसरी ओर भाजपा के पास सिर्फ 5 सीट रहते हुए भी क्रॉस वोटिंग के कारण 10 सीटों का बहुमत हासिल करते हुए नगर पंचायत घरघोड़ा में विजय शिशु सिन्हा की ताजपोसी हुई थी. विजय शिशु सिन्हा के 3 साल 4 माह के लंबे कार्यकाल के बाद कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर के नाम अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को सौंपा था.
आज अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए व बहुमत सिद्ध करने नगर पंचायत घरघोड़ा में दोनों ही पार्टी कांग्रेस व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता एड़ी चोटी एक करते नजर आए. वहीं वोटिंग टाइम आने तक बहुत सारी बातों को लेकर नगर पंचायत गेट के सामने ही दोनों पार्टी के बीच झूमाझटकी की स्थिति बनी हुई थी. बहुत देर तक चली वाद विवाद पुलिस स्टॉफ के सहयोग से अंततः बिगड़ी स्थिति पर काबू पाया गया तब कही जाकर अविश्वास प्रस्ताव की पक्ष व विपक्ष की वोटिंग शुरू हो पाई.
दोनों ही पार्टी के पार्षद व निर्दलीय पार्षद कुल 14 पार्षदों ने अपना मत दिए, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस को 11 मत मिले. वहीं दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी को 3 मत मिले. इस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल कर नगर पंचायत में अपना कब्जा जमाया.