सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर पांच हजार महिलाओं से 11 लाख की ठगी

अंबिकापुर। महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने का झांसा देकर जालसाज ने बलरामपुर जिले के पांच हजार से अधिक महिलाओं से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।दो-दो सौ रुपये पंजीयन शुल्क के नाम पर उसने आनलाइन माध्यम से अपने एकाउंट पर राशि अंतरित करा लिया।पांच माह से अधिक हो गए न तो उसने प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किया और न ही राशि ही वापस की।आरोपित द्वारा झांसे में लेकर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने बिहार के सीलाफलपुर(चौनंगा) बक्सर निवासी सुनील कुमार उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है।

घटना की शिकायत चंदननगर रामानुजगंज निवासी कविता सिंह ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई है क्योंकि धोखाधड़ी की शिकार ज्यादातर महिलाएं इसी क्षेत्र की है।कविता सिंह को आरोपित द्वारा इस योजना का कथित जिला समन्वयक नियुक्त किया गया था।शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपित ने जनवरी 2022 से उससे मुलाकात की और बताया कि वह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने जा रहा है।बेरोजगार महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करना है। प्रत्येक अभियर्थी से 200-200 रुपये बतौर पंजीयन शुल्क आनलाइन माध्यम से जमा कराने की बात कही थी।सिर्फ 200 रुपये देकर सिलाई प्रशिक्षण मिलने की जानकारी पर महिलाओं का उत्साह जागा और वे आरोपित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आनलाइन राशि अंतरित करने लगे।

कुल 5680 महिलाओं,युवतियों ने 11 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा कर दी।बकायदा 142 बैच भी प्रशिक्षण के लिए तैयार कर लिए गए।मोबाइल से संपर्क करने पर आरोपित जल्द ही प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने आश्वस्त करता रहा लेकिन आज तक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन नही किया गया है जिससे प्रत्येक अभ्यर्थी को यह विश्वास हो गया है कि उनसे ठगी की गई है। आरोपित का मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर अभी चालू है। जिसके माध्यम से वह शिकायतकर्ता के संपर्क में भी है लेकिन ना तो बलरामपुर जिले में आ रहा है और ना ही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आरंभ कर रहा है।दूसरी महिलाएं फोन करती है तो वह फोन भी रिसीव नहीं करता है और न ही सही जानकारी दे रहा है।

राशि वापसी को भी वह तैयार नहीं है। महिलाओं को ठगी का अहसास होने के बाद लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।शीघ्र ही बलरामपुर जिले की एक पुलिस टीम को बक्सर बिहार भेजने की तैयारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button