गिर गए OnePlus के इस महंगे 5G फोन के दाम: 23 हजार में मिल रहा 55000 वाला मॉडल

नई दिल्ली. OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। हैवी रैम, तेज चार्ज होने वाली बैटरी और 50 मेगापिक्सेल कैमरा वाला एक प्रीमियम वनप्लस फोन इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं वनप्लस के पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल OnePlus 10T 5G की। दरअसल, अमेजन पर चल रही ब्लॉकस्टर वैल्यू डेज सेल में ये महंगा फोन कम दाम में मिल रहा है। बता दें कि यह सेल 14 से 17 अप्रैल कतक के लिए थी यानी कुछ घंटों में सेल समाप्त होने वाली है। अगर आप वनप्लस का नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये डील आपके लिए पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ….
एमआरपी से पूरे 30,350 रुपये सस्ता
यहां हम आपको फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। अमेजन पर यह मॉडल 54,998 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं। दरअसल, अमेजन फोन पर 25,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं, आईसीआईसीआई बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 23,648 रुपये (₹54,999 – ₹25,350 – ₹5,000) रह जाती है, यानी आप इस फोन को एमआरपी से पूरे 30,350 रुपये कम में अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील! बता दें कि ऑफर का लाभ फोन के 16GB रैम वेरिएंट पर मिल रहा है।
(नोट- एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। खरीदारी करने से पहले एक्सचेंज और बैंक ऑफर की डिटेल्स, अमेजन की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर लें।)
वनप्लस 10T 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। फोन में 16GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 150W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।