ना सामंथा का ग्लैमर चला ना अल्लू अर्जुन का स्वैग, फर्स्ट वीकेंड में बस इतना रहा
साउथ के सुपरस्टार्स से सजी फिल्म शाकुंतलम ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का बिजनेस समय के साथ और खराब होता चला गया है। माना जा रहा था कि ₹65 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अगर शुरुआती कुछ दिनों में अच्छी कमाई कर लेती है तो यह अपनी लागत निकालने में कामयाब हो जाएगी, मगर हुआ इसका ठीक उल्टा। फिल्म का बिजनेस शुरुआती 3 दिनों में बहुत बुरा रहा है।
पहले दिन 3 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 1 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस किया था। हिंदी पट्टी के सिनेमाघरों की बात करें तो फिल्म ने नॉर्थ इंडिया से महज 5 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का DAY 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। यानि टोटल कलेक्शन फिल्म की लागत के हिसाब से बहुत बुरा है।
बजट से कोसों दूर फिल्म
तीसरे दिनों के आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर महज 6 करोड़ 85 लाख रुपये की आदमनी की है। तकरीबन 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन उस वक्त काफी बुरा माना जाता है जब फिल्म का कुल बजट ही 65 करोड़ रुपये हो। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर सामंथा की वापसी को लेकर सभी खुश थे, लेकिन वो खुशी सिनेमाघरों में कहीं नजर नहीं आई।
शाकुंतलम की कहानी
फिल्म की कहानी महाकवि कालिदास के अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है। मेकर्स ने बड़ी खूबसूरती से कहानी के सभी किरदारों और दृश्यों को कवि की कल्पना से निकालकर रुपहले पर्दे पर उतार दिया है। हालांकि फिल्म को IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ खास स्कोर नहीं बनाया।