प्रियंका- निक से सैफ-करीना और दीपिका-रणवीर तक, किस कपल के लुक ने जीता आपका दिल?

बीती रात ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) के ओपनिंग इवेंट में कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अन्य जगत के सितारे भी नजर आए। वहीं इवेंट में कुछ हॉलीवुड सेलेब्स भी अपना जलवा बिखेरते नजर आए। इस इवेंट के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एनएमएसीसी इवेंट में बॉलीवुड के कई कपल्स भी नजर आए, जिस में दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह (Deepika Padukone & Ranveer Singh) से लेकर निक जोनस-प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra & Nick Jonas) और कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani & Sidharth Malhotra) तक शामिल रहे। 

किस कपल ने जीता आपका लुक
वैसे तो इस इवेंट में कई सेलेब्स और कपल्स शामिल हुए थे, लेकिन जिन पांच कपल्स ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी, वो दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस, सैफ अली खान- करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर- मीरा राजपूत रहे। सभी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा था। एक ओर जहां एक्ट्रेसेस काफी सिजलिंग दिख रही थीं तो दूसरी ओर एक्टर्स भी काफी डैपर नजर आए। हालांकि इन सभी के बीच आपको किसका लुक सबसे ज्यादा पसंद आया, ये आप बताएं।

क्या थी इवेंट की गेस्ट लिस्ट….
बात इस इवेंट में शामिल होने वाले गेस्ट्स की करें तो लिस्ट में  सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, आनंद महिंद्रा, रजनीकांत, आमिर खान, एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, सुहाना खान, आर्यन खान, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, स्मृति ईरानी, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा, स्वामी गौर गोपाल दास, कृति सेनन और वरुण धवन सहित कई अन्य शामिल रहे।

इवेंट में क्या बोलीं नीता अंबानी
बता दें कि यह कल्चरल सेंटर, ढेर सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं। इसके साथ ही दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके लॉन्च इवेंट में पर नीता ने कहा,’ यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है और यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है। मुझे उम्मीद है की दुनिया के बेहतरीन शो यहां आएंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button