शूटर के कैंपस में होने की खबर पर अमेरिकी यूनिवर्सिटी की छात्रों से अपील
नॉर्मन : अमेरिका के नॉर्मन में ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय में कई राउंड फायरिंग की गई. कॉलेज ने शनिवार को किए एक ट्वीट में ये बात कही. शूटर अभी तक नहीं पकड़ा गया है. ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “वान वीलेट ओवल में एक सक्रिय शूटर है. अभी तुरंत एक्शन लें. भागें, छिपें, लड़ें.”
छात्रों को साउथ ओवल एरिया से बचने और सुरक्षित जगह पर शरण लेने की सलाह दी गई है. स्थानीय मीडिया द्वारा चलाए जा रहे खबरों के विजुअल्स में ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के बाहर कई पुलिस और SWAT सामरिक वाहन दिखाई दे रहे हैं.
यह घटना नैशविले में एक स्कूल में हुई शूटिंग के दौरान नौ साल की दो लड़कियों, नौ साल के एक लड़के, दो शिक्षकों और एक स्कूल संरक्षक की मौत की घटना के कुछ दिनों बाद प्रकाश में आई है.
गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्कूल और कॉलेज की गोलीबारी खतरनाक रूप से आम है. जहां बीते कुछ सालों में फायरआर्म्स का प्रसार बढ़ा है. गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 129 बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई है. ये वैसी घटनाएं हैं, जिनमें चार या अधिक लोगों को गोली मारी गई या हत्या कर दी गई.