गुजरात और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
आईपीएल 2023 का 7वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. पहला मैच हारने के बाद दिल्ली का फोकस मैच जीतने पर होगा. वहीं इस सीजन में जीत के साथ गुजरात ने आईपीएल की शुरुआत की थी. दोनों टीमें लीग के इतिहास में दूसरी बार ही आमने-सामने होंगी.
घुटने की गंभीर चोट के कारण केन विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बावजूद गुजरात को ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि आज के मैच में साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर रहेंगे. वहीं लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्त्या भी दिल्ली कैंप में शामिल हो गए हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है. पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप किया था. तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 1 बार भिड़ी थीं. उस मुकाबले को गुजरात ने जीता था.
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या.
इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, मुकेश कुमार, अमन खान.