इंदौर में मिली हार के बाद धोनी के इस खास क्लब में नहीं हो पाएंगे शामिल

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ था। नागपुर में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की, वहीं दिल्ली में मेहमानों को 6 विकेट से धूल चटाई। इन दोनों मैचों के बाद लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घुटने टेक चुकी है। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि चार मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर ना सिर्फ रोहित शर्मा सीरीज पर कब्जा जमाएंगे बल्कि धोनी के स्पेशल क्लब में अपनी जगह बनाएंगे। मगर इंदौर टेस्ट में कंगारुओं ने अपना शानदार खेल दिखाया और स्टीव स्मिथ की अगुवाई में 9 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का इंतजार तो बड़ा ही साथ ही रोहित शर्मा का महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल होने का सपना टूट गया।

बता दें, महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया है। जी हां, यह कारनामा ना उनसे पहले कोई कप्तान कर पाया था ना उनके जाने के बाद कोई ऐसा कर पाया है। धोनी ने यह इतिहास 2013 में रचा था। भारत दौरे पर आई कंगारू टीम को भारत ने उस समय 4-0 से रौंदा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार भारत आई है, मगर कोई कप्तान इस टीम का सूपड़ा साफ नहीं कर पाया।

2017 में जब इससे पहले स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आया था तो भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। कंगारुओं ने सीरीज का पहला ही मैच 333 रनों के अंतर से जीतकर तहलका मचा दिया था, मगर इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन में से दो मैच जीते। इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।

रोहित शर्मा के पास सीरीज के पहले दो मैच जीतकर धोनी के इस खास क्लब में शामिल होने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। अब भारतीय कप्तान की नजरें सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाकर WTC फाइनल का टिकट हासिल करने पर होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button