केएल राहुल ने विराट कोहली को नहीं, इस शख्स को किया बर्थडे विश, पोस्ट की दिल वाली इमोजी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है। उनके साथ ही केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी का भी आज जन्मदिन है। राहुल ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में बधाई दी है। राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करने में जुटे हैं। राहुल बाकी टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है। कोहली को विश करने वाले बहुत हैं। उनके साथ टीम इंडिया में खेलने वाले केएल राहुल ने अभी तक कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं। बल्कि उन्होंने एक और खास शख्स को जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल ने चार फोटो पोस्ट करते हुए इस खास इंसान को विश किया है। 

विराट कोहली और केएल राहुल दोनों टीम इंडिया में एक साथ खेलते हैं। पूरी दुनिया जहां कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रही है। रियान पराग से लेकर रवि शास्त्री तक ने कोहली को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पत्नी को किया विश

कोहली के जन्मदिन के साथ ही केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी का भी जन्मदिन है। राहुल ने अपनी पत्नी के लिए इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट लिखी है। राहुल ने चार फोटो पोस्ट की हैं। एक फोटो में आथिया और राहुल एक दूसरे की बाहों में है। दूसरे फोटो में दोनों रेस्टोरेस्ट में कुछ खाते हुए अजीब सा मुंह बना रहे हैं। एक और फोटो में राहुल अपनी पत्नी को किस कर रहे हैं। वहीं चौथे फोटो में आथिया अकेली हैं जिसमें वह आंखें फाड़ते हुए अजीब मुंह बना रही हैं।
इन फोटो के साथ राहुल ने कैप्शन में लिखा है, “मेरी क्रेजी बर्थडे बेबी’ इसके साथ ही राहुल ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है। 

ऑस्ट्रेलिया में हैं राहुल

राहुल को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था और बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला था। इसके बाद राहुल को टीम से बाहर कर दिया था। पुणे और मुंबई में खेले गए मैच में उनको प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया है। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं। इस दौरे के लिए टीम इंडिया अभी रवाना नहीं हुई है लेकिन राहुल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वह इंडिया-ए के साथ मैच खेलने वहां गए हैं ताकि हालात के मुताबिक अपने आप को ढाल सकें और भारत को जीत दिलाने में मदद कर सकें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button