जयदेव उनादकट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी दिल्ली टेस्ट से बाहर, तीसरे मैच में भी खेलना संभव नहीं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अच्छी शुरुआत की है। मेजबान टीम ने पहला मैच जीत लिया है। पारी और 132 रनों के अंतर से नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की। अब दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारत की टीम के दो खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, जिनमें एक को टीम से रिलीज किया गया है, जबकि एक खिलाड़ी चोटिल है।
बीसीसीआई ने सलेक्शन कमिटी और टीम मैनमेंजमेंट के बीच हुई बातचीत के बाद जयदेव उनादकट को रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल सौराष्ट्र के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया है। वे सौराष्ट्र की टीम के कप्तान हैं। उनको दिल्ली में होने वाले मैच में मौका नहीं मिलने वाला था। ऐसे में उनको टीम से रिलीज कर दिया, जबकि एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं, जो अभी तक चोट से उबरे नहीं हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। वे वहां बैक इंजरी के रिहैब की प्रक्रिया में हैं। इसी चोट के कारण उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वे चोट से उबर ही रहे थे कि उन्हें एनसीए फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर और फीजियो ने माना कि उनको रिहैब की जरूरत है।
बल्लेबाज वर्तमान में अपनी स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग रूटीन कर रहा हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए अब उन्हें नियमों के अनुसार घरेलू सर्किट में कम से कम एक मैच खेलना होगा। वे एक महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं और श्रेयस अय्यर को सीधे टेस्ट टीम में नहीं उतारा जाएगा। रणजी ट्रॉफी का सिर्फ फाइनल है। ऐसे में उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते देखा जा सकता है, जब वे ईरानी कप में एक से 5 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के खिलाफ उतरेंगे।