पूरे 10 हजार सस्ता हुआ OPPO का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, कैमरा भी है जबरदस्त
अगर आप ओप्पो जैसे ब्रांडेड स्मार्टफोन को 15 हजार के आसपास खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। फ्लिपकार्ट पर Mobile Phones Bonanza Sale रही है जहां आपको 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले OPPO K10 5G पर पूरे 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। यही नहीं, फोन पर आपको बैंक ऑफर के साथ पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल रहा है। बता दें, फोन की ओरिजिनल कीमत फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये है। आइए जानते हैं सभी ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मिल रहा 16,100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
फोन पर 10,000 रुपये की फ्लैट छूट के बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये हो जाती है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 1,000 रुपये तक 10 पर्सेंट की छूट मिलती है। इसके अलावा, फोन पर आपको अपने पुराने फोन के बदले 16,100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलता है।
1TB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका LCD पैनल 90HZ के रिफ्रेश रेट और 180HZ के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट को सपोर्ट करता है। फोन के स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस लेवल 480 निट्स का है। ओप्पो का ये फोन 6GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी फीचर भी दिया गया है जिससे आप इसको 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
5000mAh की बैटरी से लैस है फोन
OPPO K10 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिर्फ 69 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड है और ColorOS 11.1 पर काम करता है।