बैंक ऑफ इंडिया में निकली PO के 500 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट युवा 25 फरवरी तक करें आवेदन
नई दिल्ली. बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। ये रिक्तियां बैंक ऑफ इंडिया ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के लिए जारी की हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आज 11 फरवरी 2023 से आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 है।
पदों का ब्योरा
क्रेडिट ऑफिसर- जीबीओ – जेएमजीएस -I- 350 वैकेंसी। 350 में से 135 पद अनारक्षित हैं। 53 एससी, 30 एसटी, 97 ओबीसी, 35 EWS के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा – 20 से 29 साल
आईटी ऑफिसर (स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) – 150 वैकेंसी। 150 में से 63 अनारक्षित हैं। 23 एससी, 10 एसटी, 41 ओबीसी, 13 EWS के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता – 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री
आयु सीमा – 20 से 29 साल
चयन – ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू। इन तीनों चरणों में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।
लिखित परीक्षा में इंग्लिश लेंग्वेज, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 200 मार्क्स के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे। 180 मिनट का पेपर होगा। इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर (लेटर राइटिंग एंड एस्से) 25 नंबर का होगा । 30 मिनट दिए जाएंगे।
वेतन
जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (जेएमजीएस I)- 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 850 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – 175 रुपये