बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ लिखेगी नया इतिहास, आज तोड़ेगी यह बड़ा रिकॉर्ड!
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दुनिया भर के टिकट काउंटर पर राज कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। अभी तक फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अब ‘पठान’ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्यारहवें दिन फिल्म, ‘दंगल’ को पछाड़ देगी। आइए जानते हैं अब तक ‘पठान’ ने कितने करोड़ का कारोबार किया है और ‘दंगल’ काे पछाड़ने के लिए कितने करोड़ की जरूरत है।
‘पठान’ ऐसे बना तूफान
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 57 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए फिल्म ने दूसरे ही दिन 70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने पांच दिन में (बुधवार से लेकर रविवार तक) 250 करोड़ और एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर डाला। हालांकि, इस दौरान फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई। लेकिन, Sacnilk के डेटा के मुताबिक फिल्म जैसे-तैसे 400 करोड़ रुपये के आंकड़ें के आस-पास आ पहुंच गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 378.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में मारेगी एंट्री!
शाहरुख खान की ‘पठान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 725 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अभी फिल्म को रिलीज हुए मात्र 10 दिन ही हुए हैं। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म 20 दिन के अंदर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार लेगी।
जल्द तोड़ेगी ‘दंगल’ का रिकॉर्ड
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ का लाइफटाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये है। यानी आमिर खान की फिल्म को पछाड़ने के लिए ‘पठान’ को अब भी 10 करोड़ रुपये की जरूरत है। Sacnilk के मुताबिक फिल्म ग्यारहवें दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘पठान’ आज यानी शनिवार रात तक ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें, ‘दंगल’ से आगे अभी साउथ फिल्म ‘बाहुबली 2’ (510.99 करोड़ रुपये) और ‘केजीएफ 2’ (434.70 करोड़ रुपये) के हिंदी संस्करण हैं।