फ्रांस परमाणु रिएक्टरों की आयु बढ़ाने पर विचार करेगा
पेरिस, फ्रांस परमाणु रिएक्टरों की आयु को 60 साल और उससे आगे बढ़ाने की संभावना पर विचार करेगा।
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय (एलिसी) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
एलिसी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की अध्यक्षता में परमाणु नीति परिषद (एनपीसी) की बैठक के बाद कहा कि अध्ययन का उद्देश्य मौजूदा रिएक्टरों के जीवनकाल का विस्तार करना और लंबी अवधि में कार्बन-मुक्त और प्रतिस्पर्धी बिजली का उत्पादन करना है।
श्री मैक्रॉन ने पिछले साल कम से कम छह नए अगली पीढ़ी के ईपीआर2 रिएक्टर बनाने और देश के परमाणु क्षेत्र को पुनर्जीवित करने की योजना की घोषणा की थी। आज हुई बैठक में एनपीसी ने संबंधित लघु और दीर्घकालिक कार्यों का आकलन किया। एनपीसी ने छह नए रिएक्टरों के नियोजित निर्माण पर फरवरी के अंत में एक सार्वजनिक बहस आयोजित करने का भी निर्णय लिया।