नंबर बंद कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी, अपराध दर्ज
कोरबा। बीएसएनएल का नंबर बंद होने की जानकारी देते हुए पुनः चालू कराने के लिए लिंक, मैसेज व ओटीपी नंबर ले लिया। इसके बाद महिला चिकित्सक के पति के खाते से पहले 99 हजार 900 काट लिया। जानकारी हो पर खाता ब्लाक कराया गया, पर खाता खुलते ही पुनः 99 हजार रूपये कट गया। 1.99 लाख की ठगी होने पर पीड़ित ने मामला थाना में दर्ज कराया। दर्री थाना अंतर्गत कृष्णा विहार एनटीपीसी कालोनी बीएच-1173 में निवासरत डा निशी बाजपेयी पति दिनेश कुमार बाजपेयी के पास 14 फरवरी को मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से संपर्क किया और खुद को बीएसएनएल का अधिकारी बताया। उसने कहा कि बीएसएनएल नंबर बंद होने वाला है।
यदि आप इसे पुनः चालू कराना चाहते हैं तो मोबाइल में आए लिंक, मैसेज व ओटीपी को शेयर कीजिए। इससे बीएसएनएल का नंबर अनवरत चालू रहेगा। इस पर दिनेश ने मोबाइल पर आए लिंक, मैसेज व ओटीपी भेज दिया। इसके बाद उनके खाता से 99 हजार 900 रुपए कट गए। इसकी जानकारी होते ही डा निशी बाजपेयी ने साइबर सेल जाकर शिकायत दर्ज कराई और बैंक जाकर खाता को ब्लाक कराया। 14 फरवरी को हुए इस घटना के बाद 19 फरवरी को दिनेश कुमार ने अपना ब्लाक कराया गया बैंक खाता खुलवाया तो फिर से अपने आप 99 हजार 900 रुपये की कटौती हो गई। फर्जी बीएसएनएल अधिकारी द्वारा छल पूर्वक एक लाख 99 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में पुलिस ने डा निशी की रिपोर्ट पर मोबाइल धारक अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही है।