सिद्धारमैया ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे : कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने से पहले दिल्ली में हलचल तेज़ हो गई है.पहले कर्नाटक के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की.बुधवार सुबह ही कर्नाटक के विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात की है.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे और कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की l मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धारमैया के सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं जिसे कांग्रेस पार्टी की ओर से औपचारिक एलान किया गया l
सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए है। कर्नाटक के सीएम को लेकर चार दिन से जारी कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। सिद्धारमैया ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, डीके शिवकुमार को अहम मंत्रालयों के साथ डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। कल बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक भी होगी। सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की है। अब राहुल डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार भी राहुल से मुलाकात करेंगे।