बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए कांग्रेस कार्यकर्ता


विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आव्हान


सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल करने पर दिया गया जोर
ब्लॉक स्तरीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर आयोजित बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कमर कसने का आव्हान किया गया। दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर ने बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू कराते हुए सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल कर लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया।
आज सोमवार को ग्राम खरोरा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बूथ बुनियाद प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर राजीव साहू ने बूथ मैनेजमेंट के टिप्स दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेहतर तरीके से संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया अपनाई जाए। सोशल मीडिया को बेहतर इस्तेमाल करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे लोगों को जागरूक किया जा सकता है। लोगों से जुड़े मुद्दों और उनके कार्यों की पहचान करके पार्टी के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर कार्य करते हुए मतदाताओं का आंकलन करना, नए मतदाताओं और युवाओं का नाम जोड़ना, डोर टू डोर प्रचार करने के साथ ही बूथ स्तर पर विभिन्न समुदायों के साथ निरंतर बातचीत कर व समाज सेवा के माध्यम से पकड़ बनाना होगा। इससे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने जोर दिया। इसके पूर्व शिविर के आयोजक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, जिला महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, खिलावन साहू, अरुण चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, दारा साहू, थनवार यादव, गोविंद साहू, ओमप्रकाश यादव, हेमंत डड़सेना, द्रोण चंद्राकर, राजू दीवान, ईश्वर यादव, दिलीप जैन, लता कैलाश चंद्राकर, सोमेश दवे, गौतम सिन्हा, नजीरुद्दीन भाठी, गजेंद्र साहू, शैलेन्द्र सेन, हर्ष शर्मा, आकाश निषाद, मायाराम टंडन, राजा गंभीर, योगेश यादव, जगन्नाथ खैरवार, रेवा रोहित चौहान, खिलावन ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, गणेश राम ध्रुव, नीलकंठ जोहले, जयसिंह ध्रुव, ओमप्रकाश साहू, कृष्ण कुमार नर्मदा, देवनारायण साहू, विजय बांधे, सत्यभान जेंडरे, श्वेता गुप्ता, फरीद खान, रामजी ध्रुव, रेवती रमन पटेल, अतुल गुप्ता, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, डागाराम साहू, केशव चौधरी, पोखन साहू, राधा साहू, रमन सिंह ठाकुर, जब्बर चंद्राकर, लमकेश्वर साहू, राधेश्याम ध्रुव, घांसूराम दीवान, अजय मंगल ध्रुव, हनी चंद्राकर, राजू ध्रुव, दीपक सिन्हा, रूपेंद्र त्रिपाठी, डेविड चेलक, भोला चंद्राकर, उमेश चंद्राकर, कमलेश अजगले, धर्मेंद्र डडसेना आदि मौजूद रहे।

पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं का जताया आभार
शिविर के आयोजक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान पत्र भेंटकर आभार जताया। उन्होंने इस शिविर में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए भी सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस शिविर से कांग्रेसजनों में नए उत्साह का संचार होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा योगदान
खरोरा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित र्ब्लाॅक स्तरीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आज सोमवार को समापन हुआ। शिविर को सफल बनाने में कमल प्रजापति, राहुल ध्रुव, डालेश साहू, तेजन यादव, दुर्गेश साहू, गुरू ढिल्लो, आर्यन गिलहरे, फलेश सिन्हा, ललित सिन्हा, श्याम यादव, शांतनू, कौशल पटेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button