बांग्लादेश मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात मोका बांग्लादेश के इलाक़े से जा चुका
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बांग्लादेश मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात मोका बांग्लादेश के इलाक़े से जा चुका है. विभाग के डायरेक्टर अज़ीज़ुर्रहमान ने बीबीसी बांग्ला सेवा को बताया, “यह हमारे देश से पूरी तरह जा चुका है. यह हमारे इलाक़े में अब नहीं है.”
उन्होंने कहा, “अब तूफ़ान नहीं है, लोग अपने घर वापिस जा सकते हैं.”हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि भले ही तूफ़ान जा चुका हो लेकिन अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी.
उन्होंने मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है.चक्रवात की वजह से बांग्लादेश के सेंट मार्टिन आइलैंड में 1200 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तूफ़ान की वजह से 334,000 लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि तूफ़ान की वजह से कॉक्स बाज़ार के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में 10 हज़ार से अधिक घरों को नु़कसान पहुंचा है.