नालंदा खुला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: 51 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को होगा। समारोह एक बजे बापू सभागार के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगा। समारोह में वार्षिक परीक्षा 2020 एवं 2021 के पीजी, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन परीक्षाओं में सफल सभी छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी।
दीक्षांत समारोह में दो सत्रों के कुल 51 टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें 42 छात्राएं व 9 छात्र शामिल हैं। समारोह में शामिल होने के लिए छात्र बुधवार तक निबंधन करवा सकते हैं।
कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि दीक्षांत भाषण राजर्षी टंडन ख्राुला विवि, प्रयागराज के पूर्व कुलपति प्रो. एके बक्शी देंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति फागू चौहान करेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए लगभग ढाई हजार छात्रों ने निबंधन करा लिया है। इंटर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के छात्र समारोह समाप्त होने के बाद 31 जनवरी तक 1250 रुपये तथा एक फरवरी 2023 से 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमाकर अपनी डिग्री ले सकते हैं।
सत्र 2020 एवं 2021 के टॉपरों की सूची
अनुभा कुमारी, हुमैरा खातून, कृष्ण कुमार मिश्र, नाजिया रहमान, सुमन प्रिया, सिमरन कुमारी, सलोनी सिंह, अंकिता कृष्ण, नम्रता सिन्हा, प्रगति प्रिया, फौजीया खातून, रंजना कुमारी,
विकास कुमार शर्मा, कुमुद,श्रेया शर्मा,
अनीता नंदिनी, पल्लवी त्रिपाठी, शिखा भारती, आरती कुमारी, शालिनी शेखर, सोनल, स्वीटी कुमारी, अंकित कुमार राय, रंजना कुमारी, शिखा कुमारी, नाजिया रहमान व सुमन प्रिया
अंकित कुमार, मो सेराजुल हक कादरी, अनिता कुमारी, रोजी राज,
अनुकृति, किसलय प्रगल्भ, नेहा सिन्हा, जूली कुमारी, प्रियंका, प्रियदर्शिनी कुमारी, हसिना भोई,
तराना परवीन, मोना कुमारी, प्रवीण कुमार, स्वाति रानी, ऋचा झा, ऋचा शर्मा, राखी कुमारी, राज नंदनी,कुमारी ज्योत्सना कांत, स्वीटी कुमारी, समर रेजाय, बरुण कुमार भुईया, प्रियांशु कुमारी, मोना कुमारी, नंदिनी कमारी,
रोजी राज-भूगोल को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।