संसदीय सचिव ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, निराकरण का दिया आवश्वासनभेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड पहुंचे संसदीय सचिव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण का आश्वासन दिया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज शनिवार की सुबह संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर शहर के वार्ड नं पांच पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने यहां के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। यहां नागरिकों ने नाली व पेयजल की समस्या की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने तत्काल नगरपालिका अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह कुछ नागरिकों ने यहां स्ट्रीट लाइट व पोल लगाने की ओर ध्यानाकर्षित किया। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नागरिकों से शासन की महती जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
जिससे शहरी क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर पर सुधार आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर स्लम एरिया में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक लाखों लोगों का इलाज मेडिकल टीमों द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट में किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को संवारने और उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर दिलाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। युवाओं की प्रतिभा को तराशने ओर उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच के माध्यम से उनकी ऊर्जा का उपयोग कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही है। इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को संगठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना की गई है।
राजीव युवा मितान क्लब से युवाओं का फायदा मिल रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से आवेज खान, भूमिका ध्रुव, कमल प्रजापति, भारती साहू, लीना कमल, बबीता, रवि सिंह ठाकुर, सविता जगत, दशोदा ध्रुव, शोभना यादव, चंचल, मो कलाम, मो जमील, एकता कौशिक, ओमप्रकाश निर्मलकर, बादल बघेल, मुरली कुम्हार, देवनारायण ध्रुव, प्रीति चंद्राकर, दामू, कृतिका जगत, पूनम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।