आधी कीमत पर खरीदें रूम हीटर, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

मौसम में नमी और तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड से निपटने की तैयारी भी शुरू हो गई है। अगर आप खुद को गर्म रखने के लिए नया रूम हीटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर रहे डिस्काउंट्स का फायदा जरूर उठाना चाहिए। आप इन बेस्ट रूम हीटर्स को बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। 

Sansui SQH800 SQH800 क्वार्ट्ज रूम हीटर
सैनसुई के इस दमदार रूम हीटर की भारतीय मार्केट में कीमत 1,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसपर पूरे 52 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे फ्लिपकार्ट से लिमिटेड टाइम डील में आप केवल 948 रुपये में खरीद सकते हैं। ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस हीटर का वजन केवल 2.1 किलोग्राम है और यह 800W पावर कंजम्पशन पर चलता है। 

Orpat OEH-1220 2000-Watt फैन हीटर
अगर आप दमदार फैन हीटर की तलाश में हैं तो ऑरपैट के इस रूम हीटर को 1,150 रुपये के बजाय 1,067 रुपये में खरीदने का मौका अमेजन पर दिया जा रहा है। इस हीटर पर 7 पर्सेंट की छूट मिल रही है। इस हीटर में सेफ्टी कट-ऑफ और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

USHA 3002-QH क्वार्ट्ज रूम हीटर
अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी वाले ऊषा के इस रूम हीटर की कीमत 1,630 रुपये है लेकिन इसपर 23 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से इसे केवल 1,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। करीब 6 किलो वजन वाला यह हीटर 800W पावर कंज्यूम करते हुए अच्छी हीटिंग देता है। 

Orient Electric FH20WP 2000/1000 Adjustable FH20WP हैलोजन रूम हीटर
सबसे बड़ा डिस्काउंट ओरिएंट के इस रूम हीटर पर मिल रहा है, जिसकी कीमत भारत में 3,990 रुपये है। पूरे 58 पर्सेंट की छूट के बाद फ्लिपकार्ट से इसे 1,640 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है, जिस कीमत में यह बेस्ट वैल्यू देता है। इसमें बाय-डायरेक्शनल प्लेसमेंट का विकल्प मिलता है। 

Havells Warmio रूम हीटर
हैवेल्स के इस दमदार रूम हीटर की कीमत 3,537 रुपये है। इसपर अमेजन सेल के दौरान डिस्काउंट मिल रहा है और इसे 38 पर्सेंट छूट के बाद 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। साइज में बेहद छोटे इस हीटर में एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट फीचर मिलता है और दो हीट सेटिंग्स दी गईं हैं। 

Bajaj RHX-2 800-Watt रूम हीटर  
बजाज के इस रूम हीटर की कीमत 1,549 रुपये है और इसे अमेजन से 16 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस हीटर की कीमत डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपये हो गई है। दो हीट सेटिंग्स के अलावा इस रूम हीटर में कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं और यह दो साल की वारंटी के साथ आता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button