डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोपों की सिफारिश
वॉशिंगटन. अमेरिकी कैपिटल यानी संसद पर हुए हमले के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब जांच कर रही समिति ने ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने की सिफारिश की है। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति इसे साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए 2024 में होने वाले चुनाव में उतरने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
समिति ने न्याय विभाग से ट्रंप के खिलाफ विद्रोह भड़काने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने और झूठी बयानबाजी के आरोप तय करने की सिफारिश की है। रिप्रेजेंटेटिव जेमी रस्किन ने कहा, ‘कमेटी को पर्याप्त सबूत मिल गए हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे संविधाने के तहते हो रहे सत्ता परिवर्तन में बाधा डालना चाहते थे।’
ट्रंप के आरोप
सोमवार को ट्रंप ने सांसदों पर उनके खिलाफ ‘फर्जी आरोपों’ की सिफारिश करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसके तार अगले राष्ट्रपति चुनाव से जोड़े। ट्रंप ने इसे ‘उन्हें और रिपब्लिकन पार्टी को दरकिनार करने का पक्षपातपूर्ण प्रयास’ बताया है।
क्या था मामला
अमेरिका में 2020 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में जमकर हिंसा भड़क गई थी। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने उन्हें हराया था। ट्रंप समर्थक कही जा रही भीड़ ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था। उस दौरान एक शख्स की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।