बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान वार्न को याद किया जाएगा
मेलबर्न: आॅस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘ बॉंिक्सग डे’ टेस्ट मैच के दौरान अपना राष्ट्रीय गान गाते समय शेन वार्न के सम्मान में चौड़े हिस्सों वाली टोपी पहन कर उतरेंगे जैसे यह दिग्गज स्पिनर पहना करता था।
वार्न के मार्च में निधन के बाद पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉंिक्सग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। वार्न ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लिया था।
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों की भी योजना बनाई है जिसमें वार्न की ंिजदगी और करियर में एमसीजी की भूमिका को याद करना भी शामिल है। वार्न को लेग स्पिन गेंदबाजी की कला को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए। दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक वार्न का चार मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे।