रीपा के कार्यों के लिए रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निविदा 14 दिसंबर तक आमंत्रित

 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जिले में गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली एवं पतरकोनी, पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनबचरवार एवं बारीउमराव और मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरिया एवं बंसीताल में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है। इन स्थानों पर रूची की अभिव्यक्ति के तहत 14 दिसंबर शाम 5 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा खोलने की तिथि 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे तथा संस्था का प्रस्तुतिकरण 15 दिसंबर को ही दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है।
इच्छुक संस्थाओं-फर्म से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत (डीआरडीए) गौरेला के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय, जिले की वेबसाईट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

      प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाइयों के लिए तकनीकी सहयोग एजेंसी (टीएसए) का चयन किया जाना है। इनका कार्य मुख्य रूप से गतिविधि चयन, बेरोजगार युवाओं, युवतियों, समितियों, महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैकवर्ड एंड फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना हैं गौठान समिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी है। इसके लिए प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टाफ (रीपा मैनेजर) स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक-मैनेजर नियुक्त करना होगा। जिसका उत्पादन, विपणन एवं ब्रांडिग-पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 3 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button